Gaya Pitru Paksha Mela Kab Shuru Hoga : गया का पितृ मेला कब से शुरू होगा? इस बार इस तरह रहेगी व्यवस्था जानिए नई अपडेट
Latest News

Gaya Pitru Paksha Mela Kab Shuru Hoga : गया का पितृ मेला कब से शुरू होगा? इस बार इस तरह रहेगी व्यवस्था जानिए नई अपडेट

Gaya Pitru Paksha Mela Kab Shuru Hoga : गया का पितृ मेला कब से शुरू होगा? इस बार इस तरह रहेगी व्यवस्था जानिए नई अपडेट

Gaya Pitru Paksha Mela Kab Shuru Hoga : नमस्कार दोस्तों स्वागत करते हैं हम नए इस लेख में आपको पता ही होगा प्रत्येक वर्ष की बातें इस बार भी गया का प्रसिद्ध प्रीत पक्ष मेला शुरू होने वाली है जो कि यह मेला कब से शुरू होगी गया का पितृपक्ष मेला कब से शुरू होगा इसकी जानकारी आज जरूर ले लें यदि आप भी गया का पितृ पक्ष मेल जाने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है यह लेख आप पूरा पढ़ लेंगे की क्या-क्या व्यवस्था है इस बार की पितृपक्ष मेला में तो इसके लिए जानकारी आपको नीचे संपूर्ण पूर्वक बताई गई है जिसके माध्यम से यह सभी तैयारी करके आप पितृ पक्ष मिला आ सकते हैं।

गया का पितृपक्ष मेला अगले महीने यानी की 17 सितंबर 2024 से शुरू हो रही है यह मेल अगले 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगी पितृ पक्ष मेल से जुड़ी तैयारी को लेकर मुख्य सचिव बृजेश मल्होत्रा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ इसकी बातचीत की इस बार पितृपक्ष मेले में खास और अलग-अलग इंतजाम होने वाली है।

गया का पितृपक्ष मेला कब से शुरू होगा?

यदि आप पितृपक्ष मिला में आना चाहते हैं या फिर आप योजना बना रहे हैं कि गया का पितृपक्ष मिला इस बार घूमने जाना है तो सबसे पहले यह जानना आपके लिए बेहद ही जरूरी है की गया का पितृपक्ष मेला कब से शुरू होने वाली है तो इसी को लेकर आज हम चर्चा कर रहे हैं कि गया का पितृपक्ष मेला 17 सितंबर यानी विश्वकर्मा पूजा से शुरू हो रही है और यह पितृपक्ष मेला अगले 2 अक्टूबर 2024 तक रहेगी। गया का पितृपक्ष मेला 15 दिनों के लिए लग रही है।

इस बार अलग तरह की रहेगी व्यवस्था

गया के मुख्य सचिव ब्रजेश मल्होत्रा ने निर्देश देते हुए कहा है की नदियों में पानी ज्यादा है निहार नदी के किनारे अनु श्रमण किए समुचित व्यवस्था रखा जाए जो की सड़के जर्जर या टूटी हुई है उनकी मरम्मत जल्दी से जल्दी करवाओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में सभी संबंधित विभाग के ऊपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव निदेशक डीएम गया पटना के साथ-साथ आईजी मगध रेंज एसइसपी पटना एवं गया यह सभी उपस्थित थे।

मुख्य सचिव ने यह निर्देश देते हुए कहा है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है लिहाजा अभी से व्यापक यात्री एवं व्यवस्था होनी बहुत ही जरूरी है सभी नदी तालाब में ज्यादातर बढ़ चुकी है पितृपक्ष मेला में तीर्थ यात्रियों को तर्पण विभिन्न सरोवर नदिया में की जाती है पूरी सार्थकता बरतनी होगी इसके लिए जिला प्रशासन गया पूरी तरह से तैयार होगी एनडीआरएफ एसडीआरएफ के साथ ही गोताखोर की प्रतिनियुक्ति करें।

निशुल्क अवसान स्थल पर व्यवस्था तंदुरुस्त रखने का आदेश

जितने भी निशुल्क आवास स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्था दुरुस्त रखना की बात कही गई है ताकि तीर्थ यात्रियों को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े मुख्य सचिव ने लोग स्वस्थ है अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया है कि पितृपक्ष मेला के अवसर पर फ्री फैब्रिक टॉयलेट एवं वाटर एटीएम की पूरी तरह से व्यवस्था रखें टेंट सिटी में रहने वाले तीर्थ यात्री को हर प्रकार के सुविधा मिल सके साथ ही खराब सड़कों की तेजी से मरम्मत प्रारंभ करें।

मुख्य सचिव ने यह भी कहा है कि जहां कहीं भी तीर्थ यात्री अबासन करेंगे वहां पर फायर सेफ्टी की जांच हर हाल में होना जरूरी है फायर अफसर के माध्यम से अपना पति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेंगे सभी अवसान स्थलों से निकास द्वारा प्राप्त संख्या में रहे इसे सुनिश्चित करवाई अग्नि सुरक्षा के एसओपी का पालन करने के लिए सभी को कहें। इसी के साथ उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा रिंग वस्तु सुविधा एवं ई-रिक्शा के सुविधा पितृ पक्ष मेला के अवसर पर प्रदान करने की निर्देश भी दिया है।

यदि आप लोग भी पितृपक्ष मेला में आना चाहते हैं या फिर घूमने की प्लान बना रहे हैं तो एक बार गया के पितृपक्ष मिला जरूर घूमने आई गया में आप सभी के लिए और भी घूमने की जगह है बहुत सारे तीर्थ यात्री लाखों की संख्या में हर वर्ष गया के पितृपक्ष मेला में आते हैं इसी के साथ-साथ मैं कहना चाहूंगा कि यदि आप लोग हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी अच्छी लगी है या फिर आपको और भी इसी तरह की जानकारी मिल सके इसके लिए आप लोग हमारे इस वेबसाइट को जरूर फॉलो कर लें ताकि आपको समय पर सही प्रकार की खबर सबसे पहले मिल सके।

Read Also………….

Free Fire India Kab Launch Hoga New Update: फ्री फायर इंडिया कब लॉन्च होगा? आ गई गेमर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
Sahara India Ka Paisa Kab Aayega Big Update : सहारा इंडिया का पैसे कब आएंगे यहां से जाने बड़ी अपडेट
Bihar Board 11th Spot Admission 2024 Online Apply : ऐसे होगा इंटर स्पॉट एडमिशन जाने पूरी प्रक्रिया यहां से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *